Menu
blogid : 11910 postid : 68

माँ- प्रभु-पूजन-आनंद सी

Sushma Gupta's Blog
Sushma Gupta's Blog
  • 58 Posts
  • 606 Comments


माँ तुझसे ही बना ये अद्भुत जहान

हम संतानों को तू ईश्वर का वरदान

जब विपदा में ईश्वर को हम बुलाते

उसके रूप में तब माँ तुम्हें ही पाते

केवल माँ ही दुनियाँ में सबकी होती

यही शास्वत सत्य माँ से स्रष्टीचलती

मत भूलो कोई एक मात-दिवस नहीं

माँ आदि-शक्ति ‘शाश्वती’ है कहाँ नहीं

माँ हर-पल संतान की तू रक्षा करती

संतान-सुख चाहत में मरके भी जीती

माँ तुझसे ही यह जीवन की फुलबारी

तभी तो माँ तू सारे जग से है ‘न्यारी’

वेटा या वेटी ,तेरी ममता सबपे बारि

इसीकारण माँ जगत में सबसे ही प्यारी

पर माँ आज जगत में नारी है उपेक्षित

भ्रूण-हत्या से मिटा देने को हैं आप्लावित

इस धरती का बोझ नहीं,ये श्रष्टी-रचयिता

नहीं होगी यदि नारी तो होगी शून्य ‘धरा’

प्यारी माँ तू ही तो सबको है जीवन देती

पर हे माँ तू जीवन में कितने दुख सहती

माँ तू बिपदा की धूप में शीतल चंदन सी

माँ तू खग-व्रन्दो में मुखरित कलरव सी

माँ तो पुष्पित-पल्लवित नंदन-कानन सी

सत्य’माँ’ तू ही तोहै प्रभु-पूजन-आनंद सी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply