Menu
blogid : 11910 postid : 70

पर्यावरण के प्रहरी तुम

Sushma Gupta's Blog
Sushma Gupta's Blog
  • 58 Posts
  • 606 Comments

“पर्यावरण के प्रहरी तुम,

कर डालो नन्हे पोधों का रोपण,

इन पोधों से ही वृक्ष बनेंगे,

तभी फलेगा-फूलेगा जीवन,

होगी हर ओर हरियाली,

तो होगा खुशहाली का वातावरण

सदियों से कर रहा मानव तू

वृक्षों का पूजन वंदन

अब ये कैसा हाहाकार,

मचा दिया कैसा यह क्रंदन ?

मानव तू भूल रहा आराध्य

वृक्षों का हो रहा शोषण,

पाकर इनसे अमोल उपहार भी,

करता नहीं तू मनन,

पर, कभी न भूल इस धरती के

वृक्ष ही तो हैं भूषण

ये तो मधुर फल फूल लुटाते,

रखते स्वच्छ पर्यावरण,

करके दूषित वायु का भक्षण,

देते हमको नव जीवन

हे मानव, निर्भर है तरु पर ही,

इस धरती का आकर्षण

हो सजग तू, तरुवर का

कर शत-शत ‘अभिनन्दन’।


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply